सुल्तानपुरः सरकार गौवंश की सुरक्षा के लिए सरकारी गोशाला बनवाकर उनके खाने-पीने और रहने का प्रबंध कर रही. फिर भी जिले की गोमती नदी में दर्जन भर से अधिक गोवंशों का शव बहता हुआ मिला है. गोवंशों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.
यह जिले के बल्दीराय तहसील क्षेत्र क हलियापुर थाना अंतर्गत गोमती नदी के आमघाट पुल का है. वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां गोमती नदी की जलधारा में करीब डेढ़ दर्जन मृत गोवंशो के शव एक केबिल में फंसे हुए पाए गए हैं. वहीं इतनी बड़ी मात्रा में नदी के अंदर मृत गोवंश के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों की भारी भीड़ यहां शवों को देखने के लिए जुटी है.
हलियापुर निवासी समाजसेवी धनंजय सिंह ने बताया कि गोमती नदी में केबिल के सहारे 17 से 20 गोवंश का शव नदी में उतरता पाया गया है। जाकर देखा गया तो घटना सही थी. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में गोवंश के नदी में मिलने से लगता है की गौशाला से इसे फेंका गया है. वैसे गौशाला में मृत गोवंशों को दफनाने का प्राविधान है. ऐसे में यह बड़ी प्रशासनिक लापरवाही है.