उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: गैस कटर से तिजोरी काट कर ढाई लाख का माल किया पार - सुलतानपुर

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक ज्वैलर की दुकान में चोरी की गई. चोरों ने तिजोरी काट कर करीब ढाई लाख का सामान चोरी कर लिया.

etv bharat
ज्वैलर की दुकान में चोरी

By

Published : Jan 5, 2020, 1:51 AM IST

सुलतानपुर:जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर की दुकान से करीब ढाई लाख की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने गैस कटर की सहायता से तिजोरी काटकर चोरी की. चोरी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है.

ज्वैलर की दुकान में चोरी.

चोरी के बाद चोर फरार

  • मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के ढेमा बाजार के में ढाई लाख की चोरी का मामला सामने आया है.
  • रात के अंधेरे में चोर दुकान में घुसे और गैस कटर की मदद से तिजोरी काट दी.
  • चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर सामान लेकर फरार हो गए.
  • पुलिस को सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड की मदद से पड़ताल की गई.
  • फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: प्रियंका के काफिले को देखकर किसान ने लगाए कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. दुकान का शटर काटकर वारदात को अंजाम दिया गया है. डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की पड़ताल की जा रही है. शीघ्र घटना का अनावरण किया जाएगा.
- शिवराज, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details