उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक माह बाद दोबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाली गई लाश - क्राइम की न्यूज

सुलतानपुर में एक माह पहले मृत मिले युवक के शव की डीएम ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं. कब्र से युवक का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सुलतानपुर में एक माह बाद दोबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाली गई लाश.
सुलतानपुर में एक माह बाद दोबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाली गई लाश.

By

Published : Nov 7, 2021, 8:12 PM IST

सुलतानपुरःजिले में एक माह पहले मृत मिले युवक के शव का डीएम ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं. रविवार को मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में कब्र से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस शव का पांच सदस्यीय डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा.

बीते माह कुड़वार थाना क्षेत्र के मिठनेपुर गांव निवासी पूर्णमासी निषाद का शव गोमती नदी में उतराता मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था. परिजनों ने शव दफन कर दिया था. मृतक के पिता रामधनी निषाद ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए अफसरों से न्याय की गुहार लगाई थी.

एक माह बाद दोबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाली गई लाश.

यह मामला सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी संज्ञान में लाया गया था. इसके बाद सपा का नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डॉ. राजपाल कश्यप, राजनरायन बिंद, बीएम यादव आदि मिठनेपुर गांव में मृतक के पिता से मिलने पहुंचे थे. परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत के बाद इसकी रिपोर्ट पार्टी कार्यालय भेजी गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया.

सुल्तानपुर में एक माह बाद दोबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाली गई लाश.

रविवार को डीएम रवीश गुप्ता के आदेश पर नायब तहसीलदार कपिल आज़ाद, राजस्व निरीक्षक रमाशंकर मिश्र व थानाध्यक्ष रविकुमार सिंह के साथ मिठनेपुर गांव पहुंचे. इसके बाद पूर्णमासी निषाद का शव कब्र से खुदवाकर निकलवाया गया. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अब पांच डॉक्टरों का पैनल इस शव का दोबारा पोस्टमार्टम करेगा.

इस बारे में थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पांच सदस्यीय डॉक्टरों का पैनल दोबारा पोस्टमार्टम करेगा. जांच के आधार पर अगली विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. परिजनों को कार्यवाही का हरसंभव आश्वासन दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः सगे चाचा की हत्या करके फरार हुए दो भतीजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details