प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल सुलतानपुरः प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने सुलतानपुर आगमन के दौरान होटल और डाटा सेंटर का हब यूपी में बनने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 'दक्षिण कोरिया और जापान यह दोनों हमारे टेक्निकल पार्टनर हैं. जातिगत जनगणना पर आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने सपा पर निशाना साधा और कहा कि अपने कार्यकाल में सपा ने जातिगत जनगणना का सवाल क्यों नहीं उठाया था. सवालों की बौछार पर उन्होंने कहा कि अभी मैं नया बैट्समैन हूं. बैट्समैन को मौका मिलना चाहिए. आपसे सहयोग की अपेक्षा है'.
बता दें कि प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल रविवार की दोपहर सुलतानपुर पहुंचे. पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर विधायक सीताराम वर्मा, जिला अध्यक्ष आरए वर्मा समेत अन्य भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और समस्याओं के समाधान के बाबत अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसके बाद सीधे प्रभारी मंत्री कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर उन्होंने डीएम रवीश गुप्ता, एसपी सोमेन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के साथ समीक्षा बैठक की.
यूपी ग्लोबल इन्वेस्ट समिट को सफल बनाने के लिए उद्योग विभाग बिजली विभाग को हर संभव मदद करने का आवाहन किया. 1 माह से फाइल दबाने के मामले में प्राविधिक शिक्षा मंत्री बेहद तल्ख हो गए. उन्होंने डीएम रवीश गुप्ता को एसडीएम कादीपुर का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया. अधिशासी अभियंता गौरव त्रिपाठी को हिदायत दी कि बिजली स्थापन एवं औद्योगिक सप्लाई में विशेषता से कार्य किए जाएं.
इस दौरान उन्होंने जिला उद्योग विभाग के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार लाने की हिदायत भी दी. इस मौके पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी रविंद्र त्रिपाठी, अनूप कुमार, विधायक मोहम्मद ताहिर के भाई मोहम्मद सोनू समेत अन्य लोगों ने अपनी समस्याओं के बाबत प्राविधिक मंत्री से सवाल जवाब किए. यूपीए सरकार में जब नेट की परीक्षा में पिछड़ों को आरक्षण नहीं किया था तो क्या समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सो रहे थे. सपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क होता है. 2017 के पूर्व अपनी सरकार में सपा के नेताओं ने जातिगत जनगणना का सवाल क्यों नहीं उठाया.
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि 'जिले में अधिकारियों ने इन्वेस्टर्स को प्रमोट करने में बेहतर योगदान किया है. हमें बड़ी खुशी हुई है. समीक्षा बैठक में कि कई व्यापारी खुलकर सामने आए हैं कई करोड़ का इन्वेस्टमेंट लगाते हुए बड़ा उद्योग खड़ा करने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर अलग-अलग टीम को विदेशों में जाकर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट के लिए आमंत्रित करने का अवसर मिला था. जापान में पहुंचने पर मुझे बड़ा ही अच्छा महसूस हुआ. होटल और डाटा सेंटर के क्षेत्र में जापान ने यूपी में आकर भारी इन्वेस्टमेंट करने का वादा किया है.
उन्होंने कहा कि 'जापान और दक्षिण कोरिया भारत का टेक्निकल पार्टनर है. यहां कितना इन्वेस्टमेंट यूपी आएगा बताना मेरे बस की बात नहीं. यूपी के कोने-कोने में इन्वेस्टमेंट समिति का फायदा जनता तक पहुंचेगा. जब बैट्समैन बैटिंग करने आता है तो उसको शुरू में कुछ मौका दिया जाता है. मेरी अभी नई शुरुआत है आपसे सहयोग की अपेक्षा है'.
पढ़ेंः मंत्री आशीष पटेल बोले, उत्तर प्रदेश में निवेश करने वाले निवेशकों को मिल रहा सुविधाजनक माहौल