उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए 800 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम है तैयार: स्वास्थ्य मंत्री - यूपी में कोरोना केस

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

health minister jai pratap singh
कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से बात की.

By

Published : Mar 14, 2020, 8:34 PM IST

सुलतानपुर:उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बेहतर तैयरियों का दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज और विशेषज्ञ संस्थानों में 800 डॉक्टरों की टीम तैयार है. अभी तक यूपी में 13 मरीज कोरोना के पॉजिटिव मिले हैं, जिनके पूरे परिवार पर निगरानी रखी जा रही है. कोरोना से निपटने को हम तैयार हैं.

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से बात की.
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह शनिवार की शाम सुलतानपुर पहुंचे. उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कोरोना वायरस की बारीकी से निगरानी होने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा समेत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें-लखनऊ में मिला दूसरा कोरोना वायरस संक्रमित मरीज

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 27 जनवरी से लेकर अब तक अगर हम बॉर्डर की बात करें, तो उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए लगभग 13 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर चुके हैं. जिसमें एयरपोर्ट और सीमावर्ती क्षेत्र शामिल हैं. 18,000 एयरपोर्ट पर संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए स्क्रीनिंग की गई है. पूरे प्रदेश में 820 बेड आरक्षित किए गए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है.

800 डॉक्टरों की टीम कोरोना से निपटने के लिए है तैयार

800 डॉक्टरों की टीम कोरोना से निपटने के लिए तैयार की गए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलर्ट किया जा रहा है. विदेश से मिल रही सूचना और केंद्र सरकार से मिल रही जानकारी के आधार पर हम कार्रवाई कर रहे हैं . अभी तक हुई जांच में उत्तर प्रदेश में 13 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. आगरा, नोएडा और गाजियाबाद इस मामले में सबसे अधिक संवेदनशील पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details