उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: घर बैठे छात्रों को वीडियो कॉलिंग के जरिए पढ़ा रहे अध्यापक - district school inspector sk tiwari

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए एप के जरिए वीडियो कॉलिंग कर पढ़ाया जा रहा है. इसके साथ अगर छात्रों के सवालों का समाधान शिक्षकों द्वारा बनाए गए व्हाट्सअप ग्रुप में किया जाता है. इस ग्रुप में कॉलेज के छात्र जुड़े हुए हैं.

etv bharat
राजकीय बालिका इंटरमीडिएट विद्यालय.

By

Published : Apr 18, 2020, 11:35 AM IST

सुलतानपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान इंटर कॉलेज के प्रवक्ता घर बैठे विद्यार्थियों को लेक्चर सुनाएंगे. विद्यालय प्रशासन की तरफ से विद्यार्थी और शिक्षकों के बन रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर सवालों का समाधान किया जाएगा. जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षकों के ऑनलाइन शिक्षण कार्य की निगरानी करेंगे. सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी देते जिला विद्यालय निरीक्षक.

लॉकडाउन के दौरान कॉलेजों में शिक्षण कार्य बंद चल रहा है. बच्चे घर पर हैं और गुरुजी अवकाश पर चल रहे हैं. ऐसे में अप्रैल माह से शुरू होने वाले शिक्षण कार्य को निर्बाध जारी रखने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालय प्रबंधकों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया है. इस ग्रुप में पर शिक्षक और विद्यार्थी जुड़े रहेंगे. शिक्षक अपने लेक्चर वीडियो कॉलिंग और वीडियो क्लिप के जरिए व्हाट्सएप ग्रुप पर मुहैया कराएंगे.

एप के जरिेए किया जा रहा शिक्षण कार्य
छात्र ई-बुक के जरिए पढ़ाई करेंगे और उनके सवालों का समाधान व्हाट्सएप ग्रुप पर कराया जाएगा. राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय महिला इंटर कॉलेज समेत निजी विद्यालयों को इस आदेश के अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत कक्षा विशेष के शिक्षक की तरफ से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसमें सभी छात्रों को जोड़ते हुए इमो ऐप के जरिए शिक्षण कार्य शुरू कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-बदायूं में राशन के लिए लाइन में लगी महिला की मौत

स्कूल बंद होने से बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित न हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. सभी विद्यालयों की तरफ से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. बेहतरीन शिक्षक लेक्चर और बुक से संबंधित अन्य जानकारी व्हाट्सएप पर मुहैया करा रहे है, जिससे बच्चे घर पर अध्ययन कर सकें.
-एसके तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details