सुलतानपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान इंटर कॉलेज के प्रवक्ता घर बैठे विद्यार्थियों को लेक्चर सुनाएंगे. विद्यालय प्रशासन की तरफ से विद्यार्थी और शिक्षकों के बन रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर सवालों का समाधान किया जाएगा. जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षकों के ऑनलाइन शिक्षण कार्य की निगरानी करेंगे. सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
लॉकडाउन के दौरान कॉलेजों में शिक्षण कार्य बंद चल रहा है. बच्चे घर पर हैं और गुरुजी अवकाश पर चल रहे हैं. ऐसे में अप्रैल माह से शुरू होने वाले शिक्षण कार्य को निर्बाध जारी रखने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालय प्रबंधकों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया है. इस ग्रुप में पर शिक्षक और विद्यार्थी जुड़े रहेंगे. शिक्षक अपने लेक्चर वीडियो कॉलिंग और वीडियो क्लिप के जरिए व्हाट्सएप ग्रुप पर मुहैया कराएंगे.