सुल्तानपुरःलेखाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों के भुगतान को लेकर सुविधा शुल्क मांगे जाने का मुद्दा अब जोर-शोर से उठाया जा रहा है. भ्रष्टाचार से आजिज शिक्षकों ने आर-पार के आंदोलन की चेतावनी दी है. इस संबंध में बेसिक शिक्षकों के संगठन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्य समिति की बैठक रविवार को खैराबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुई.
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि बैठक में पदोन्नति, वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग पर भी चर्चा हुई. वेतन भुगतान पर लेखाधिकारी की मनमानी पर चर्चा की गई. नवनियुक्त शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं, सत्यापन, वेतन भुगतान आदेश, अवशिष्ट भुगतान आदेश व वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में अवशिष्ट भुगतान में अनियमितता व भ्रष्टाचार को लेकर रोष जताया गया.
अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि समस्त ब्लॉक इकाई अध्यक्ष और मंत्री अपने क्षेत्र में शिक्षकों के संपर्क में रहें. शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराएं. इस दौरान संरक्षक अमर बहादुर तिवारी ने भी विचार व्यक्त किए. जिला मंत्री डॉ. हृषिकेश भानु सिंह ने शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की.
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्रा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, अनिल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष निज़ाम खान,दूबेपुर, राम बहादुर मिश्रा,भदैया, अंजनी शर्मा, बल्दीराय, राज बख़्श मौर्य, प्रतापपुर कमैचा, रवींद्र प्रताप सिंह, अखण्डनगर, विजय प्रताप यादव, लम्भुआ, पुरणेंदु पाण्डेय, संतोष चौरसिया, शिव नरायन वर्मा, धीरेन्द्र राव, प्रदीप झा, चंदन सिंह, मैथली शरण मिश्रा, मनोज द्विवेदी आदि मौजूद थे. इसके अलावा राम मगन वर्मा, नरेंद्र पाण्डेय, डॉ. राकेश मणि पाण्डेय, संतोष आर्य, हेमंत यादव, सुमित यादव, दिव्यांश विक्रम सिंह, त्रिभुवन पाण्डेय, मिथलेश चौरसिया, राज कुमार यादव, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, मुहम्मद मुज्तबा, अनीता पाण्डेय, प्रतिमा सिंह मौजूद थीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप