उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर : वाट्सएप पर पाक पीएम की सराहना पड़ी महंगी, बीएसए बोले- होगी कार्रवाई

एक शिक्षक ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शांति का मसीहा बताते हुए वाट्सएप पर पोस्ट किया है. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने मामले की जांच खंड विकास अधिकारी बल्दीराय को सौंपी है.

By

Published : Mar 2, 2019, 11:41 PM IST

वाट्सएप पर पाक पीएम की सराहना पड़ी महंगी

सुलतानपुर :प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शांति का मसीहा बताते हुए वाट्सएप पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट के तूल पकड़ने के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने मामले की जांच खंड विकास अधिकारी बल्दीराय को सौंपी है.

मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां इसौली प्राथमिक विद्यालय में तैनात अमरेंद्र कुमार ने वाट्सएप पर एक पोस्ट लिखा है. किसी चैनल की चल रही ब्रेकिंग न्यूज को कोट करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शांति का मसीहा करार दिया है और उन्हें सलाम किया है.

वाट्सएप पर पाक पीएम की सराहना पड़ी महंगी.

इस पूरे मामले को बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने संज्ञान में लिया और जांच के लिए बल्दीराय के खंड शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया है. उन्होंने इसकी जांच रिपोर्ट भी तैयार कर ली है. शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया था. इस पर शिक्षक ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान पर टिप्पणी की है, उनकी तारीफ नहीं की है.

खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर ली गई है. शिक्षक का कहना है कि उसने पोस्ट किया है, लेकिन पाक प्रधानमंत्री पर इसे टिप्पणी के तौर पर ही देखा जाना चाहिए. खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है. आगे की कार्रवाई उन्हीं के स्तर पर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details