उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: जादू-टोने की आड़ में महिलाओं का यौन शोषण करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार - मोतिगरपुर थाना क्षेत्र

यूपी के सुलतानपुर में जादू-टोने की आड़ में महिलाओं का यौन शोषण करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है. उसे जेल भेज दिया गया है.

etv bharat
सुलतानपुर में महिलाओं का यौन शोषण करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार.

By

Published : Feb 9, 2020, 6:12 AM IST

सुलतानपुर: तंत्र विद्या की आड़ में यौन शोषण किए जाने का नया मामला सामने आया है. जादू-टोने की बात कर एक तांत्रिक महिलाओं को भ्रमित करता रहा और उनका लगभग साल भर तक यौन शोषण करता रहा. मोतिगरपुर थाने में इस तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

पूरा मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव से जुड़ा हुआ है, जहां पर एक महिला आए दिन बीमार रहती थी और इलाज करने के लिए वह तांत्रिक के पास गई थी. तांत्रिक ने इलाज के नाम पर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

लगभग एक साल तक दुष्कर्म किए जाने के मामले में जब महिला ने आपबीती परिजनों को सुनाई तो पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपी तांत्रिक देव शरण ने बताया कि पीड़ित महिला व उसकी मां फोन पर बातचीत करते थे. हालांकि उसने अवैध संबंध होने की बात से इनकार कर दिया.

थाना मोतिगरपुर की तरफ से देव शरण नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. यह तांत्रिक और ओझा का काम करता है. इसके पास जो महिलाएं गईं. उनके साथ यह गलत काम करता था. इसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है.
-शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

ये भी पढ़ें:सुलतानपुर: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में अधिकारी पर मनमानी के लगे आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details