सुलतानपुर:मामला सुलतानपुर जिले के नगर पालिका से जुड़ा है. यहांनगर पालिका चेयरमैन और उनके पति के उत्पीड़न से तंग आकर गुरुवार को सफाईकर्मियोंं ने नारेबाजी कर डीएम कार्यालय का घेराव किया. पूरे मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जांच करने के आदेश दिए हैं.
सुलतानपुर: सड़क पर उतरे स्वच्छता दूत, DM कार्यालय के सामने की नारेबाजी - उत्पीड़न के खिलाफ सड़क पर उतरे सफाईकर्मी
यूपी के सुलतानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता दूत उत्पीड़न के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. स्वच्छता दूतों ने चेयरमैन पर षड्यंत्र कर पिटाई करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जांच करने का आदेश दिया है.
उत्पीड़न के खिलाफ सड़क पर उतरे सफाईकर्मी.
जानें क्या है मामला
- सफाईकर्मी अपने मानदेय की मांग को लेकर बीते दो दिनों शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
- मामला तब उग्र हो गया हो गया, जब चेयरमैन के पति अजय जायसवाल ने सफाईकर्मियोंं की षड्यंत्र कर पिटाई करा दी.
- पिटाई से नाराज सफाईकर्मियोंं ने गुरुवार को नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय का घेराव किया.
- सड़क पर उतरे सफाईकर्मियोंं ने नारेबाजी के दौरान नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
- इस दौरान कार्यालय पहुंची जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए रिपोर्ट तलब की है.
स्वच्छता दूतों की मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें सीओ सिटी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है. इसमें दो पक्षों के भिड़ने की बात सामने आ रही है.
सी. इंदुमती, जिलाधिकारी