सुलतानपुर: नगर के कूड़ा डंपिंग स्थल पर कचरा फेंके जाने से नाराज लोगों ने गुरुवार को सफाईकर्मियों की पिटाई कर दी. सफाई निरीक्षक से अभद्रता पर स्वच्छता दूत नगर पालिका में एकत्र हुए और प्रदर्शन कर कचरा लदे वाहनों को नगर पालिका गेट पर खड़ा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको समझा-बुझाकर शांत किया. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मामला शहरी क्षेत्र के कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है. नगर पालिका की तरफ से सौरमऊ स्थित आलहदादपुर मोहल्ले के निकट कूड़ा डंपिंग स्थल बनाया गया है. यहां अब आबादी बसने लगी है, जिसका लंबे समय से विरोध स्थानीय लोगों की तरफ से कूड़ा न डालने को लेकर किया जा रहा है. आज कूड़ा डालने को लेकर सफाईकर्मी और स्थानीय लोगों में विवाद हो गया. कुछ सफाई कर्मचारियों की पिटाई की बात सामने आ रही है. सफाई निरीक्षक भानु प्रताप सिंह के साथ भी दबंगों ने अभद्रता की. इससे आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने कचरा लदे वाहनों को नगरपालिका के गेट पर लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.