सुल्तानपुर : निर्वाचन आयोग के तमाम दिशा-निर्देशों के बावजूद नकदी का स्थानांतरण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात उड़न दस्ता दल ने एक लाख रुपये की नकदी बरामद की, जिसे जिला मुख्यालय कोषागार में जमा करा दिया गया है. मुख्य कोषागार के मुताबिक कागज दिखाने पर नकदी रिलीज भी की जा रही है.
सुल्तानपुर : उड़न दस्ता दल ने बरामद की एक लाख रुपये की नकदी - सुल्तानपुर न्यूज
जिले में नकदी के स्थानांतरण को लेकर प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है. उड़न दस्ता टीम ने इसौली से सुल्तानपुर ले जाई जा रही एक लाख रुपये की नकदी को पकड़ा है. इसे जिला कोषागार में जमा करा दिया गया है. मुख्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर नकदी पर रोक लगा दी है. वहीं सही कागजात दिखाने पर पकड़ी गई नकदी को छोड़ दिया जाता है.
कोई भी नकदी जो बिना किसी कागजात के एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाई जा रही हो उस पर मुख्य निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध लगाया हुआ है. इसके पीछे तर्क दिया गया है कि इससे प्रत्याशी वोटरों को प्रभावित करते हैं. क्षेत्रों में नकदी बांटी जाती है और इससे प्रजातांत्रिक प्रणाली को आघात पहुंचता है और चुनाव निष्पक्ष ढंग से नहीं हो पाता है. इसे देखते हुए जिले में उड़न दस्ता दल गठित किए गए हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी उड़न दस्तों की कार्य अवधि तय की गई है, जो संबंधित क्षेत्रों में गश्त करते हैं और नकदी स्थानांतरण पर कार्रवाई करते हैं.
मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे ने बताया कि उड़न दस्ता दल प्रभारी सुशील कुमार की तरफ से एक लाख एक हजार रुपए की नकदी बीती रात पकड़ी गई थी. इसे कोषागार में जमा करा लिया गया है. यह नकदी इसौली से सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धमौर के लिए भेजी जा रही थी. फिलहाल नकदी ले जाने वाले सदस्य की तरफ से कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया जा सका है.