सुलतानपुर:इन दिनों जिले में विभागीय अफसरों की मिलीभगत से बड़ी संख्या में हुक्का बार चलाया जा रहा है. तमाम हुक्का बार अवैध रुप से चल रहे है. जिसपर कार्रवाई करते डीएम सी. इंदुमती ने हुक्का बारों की जांच पड़ताल की और अवैध हुक्का बारों को बंद करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से विभागीय अफसरों में खौफ का माहौल है.
अवैध हुक्का पार्लरों पर डीएम की कार्रवाई
- हुक्का पार्लरों का डीएम ने औचक निरीक्षण किया.
- अवैध दुकानों को डीएम ने बंद करने के निर्देश दिए.
- विभागीय अफसरों की मिलीभगत से अवैध हुक्का पार्लर चल रहे थे.
- डीएम के औचक निरीक्षण से अफसरों में डर का माहौल है.