उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: तीसरे दिन भी जरूरी खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति बाधित - corona victims

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के तीसरे दिन भी जरूरी सामग्री जैसे फल और सब्जी की आपूर्ति प्रभावित रही. राशन भी जिला मुख्यालय की प्रमुख मंडी से बाहर नहीं निकल पाया. नासिक समेत सुदूरवर्ती राज्य और जिलों से आए ट्रक जहां-तहां खड़े देखे गए.

सुलतानपुर में जरूरी खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति बाधित.
सुलतानपुर में जरूरी खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति बाधित.

By

Published : Mar 27, 2020, 9:17 PM IST

सुलतानपुर:प्रदेश की योगी सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रखने का निर्देश दिया है. इसके क्रम में जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो खाद्य सामग्रियां बाहर से आ रही हैं. उनकी आपूर्ति और वितरण का कार्य चलता रहे. इसको कतई बाधित न किया जाए.

सीएम के निर्देश के बाद दिखी हीलाहवाली
सीएम के निर्देश के बाद जिले में अलग तस्वीरें देखने को मिली. नासिक से आए प्याज और आलू से भरे ट्रक जहां-तहां खड़े नजर आए. वहीं लॉकडाउन के चलते मजदूर भी नदारद रहे. इन ट्रकों में लदे सामान को कुछ लोगों ने उतारने का प्रयास किया.

वहीं इन सामाग्रियों से भरे ट्रकों के आसपास पुलिस फोर्स मुस्तैद रही. इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. मंडी सभापति रामजीलाल कहते हैं कि बस्तियों के अंदर सब्जी और फल बांटने के लिए ठेलियां लगाई गई हैं, जो निरंतर आवश्यक सामग्रियों का वितरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details