सुलतानपुर: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्यारेपट्टी में एक कुएं से दुर्गंध आने की सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से कुएं की शिनाख्त की तो वहां से एक बाइक निकाली गई. वहीं कुएं में ही एक बकरी का शव भी बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कुएं में बाइक कैसे पहुंची.
कोतवाली देहात के प्यारेपट्टी में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. खेलते-खेलते उनकी बॉल कुएं में चली गई. बच्चे कुएं के पास गए तो उसमें से बदबू आ रही थी और एक बाइक दिख रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बाइक को बाहर निकाला. अंदेशा जताया जा रहा था कि बाइक के साथ कुएं में कोई शव भी हो सकता है, लेकिन मौके पर देखा गया तो बाइक के साथ एक बकरी का शव कुएं में पड़ा था.