सुलतानपुर: म्यूजिक के राष्ट्रीय प्रोग्राम 'द वॉइस आफ किड्स' में राष्ट्रीय पटल पर झंडा लहराने के बाद निष्ठा शर्मा 'सुपरस्टार सिंगर' प्रतियोगिता में टॉप 8 में चयनित हो गई हैं. 14 साल की बेटी के चयन पर सुलतानपुर की छात्र-छात्राएं सड़क पर उतरकर आम नागरिकों से ऑनलाइन वोटिंग कर समर्थन देने की अपील कर रही हैं. बैंडबाजे के साथ निकली रैली में पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा की कमान संभाली.
सुलतानपुर: सुपरस्टार सिंगर के टॉप टेन में निष्ठा चयनित, सड़क पर समर्थन में उतरे छात्र - sultanpur latest news in hindi
यूपी के सुलतानपुर की बेटी निष्ठा शर्मा का 'सुपरस्टार सिंगर' में चयन होने पर पूरे जनपद में खुशी का माहौल है. इससे पहले भी निष्ठा 'द वॉइस आफ किड्स' में अपना परचम लहरा चुकीं हैं. निष्ठा के पिता दिव्यांग हैं.
टॉप 8 में चयनित हैं निष्ठा
सुलतानपुर के विवेक नगर निवासी निष्ठा शर्मा पूर्व में 'द वॉयस किड्स' कार्यक्रम में अपना लोहा मनवा चुकी हैं. भारत में विजेता का पदक हासिल करने के बाद सुलतानपुर का झंडा राष्ट्रीय पटल पर लहराया था. तब से निष्ठा शर्मा लगातार खिताबों को अपने नाम करने में जुटी हैं. छोटी सी बेटी निष्ठा शर्मा इस बार सोनी की तरफ से आयोजित 'सुपर स्टार सिंगर' प्रतियोगिता में टॉप 8 में चयनित हो गई हैं. प्रोगराम का आयोजन 22 और 29 सितंबर को दिल्ली में होगा, जिसमें ऑनलाइन वोटिंग होनी है. ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर निष्ठा को आगे की बढ़त मिलेगी. बताते चलें कि निष्ठा के पिता दिव्यांग हैं. निष्ठा शर्मा की प्रतियोगिता को लेकर प्रशासन भी उत्साह में है. जिलाधिकारी समेत कई अफसरों ने निष्ठा शर्मा को समर्थन देकर सुलतानपुर का कद राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करने का आह्वान किया है.