सुल्तानपुरः जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या कर हमलावर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र की बाजार कटका खानपुर का है. यहां पर नशे के कारण मामूली कहासुनी हो गई थी. इसके थोड़ी देर बाद युवक प्रभाकर मिश्रा (30) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या दोना पत्तल फैक्ट्री के सामने बीती रात की गई. हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.