उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: लाखों ऐंठकर थमाया फर्जी वीजा, मलेशिया में 8 महीने पीड़ित ने काटी जेल - police

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने वाले फर्जी एजेंटों की बाढ़ आ गई है. शिकायत के बाद मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

फर्जी वीजा पर भेजा मलेशिया

By

Published : Jul 19, 2019, 2:27 PM IST

सुलतानपुरः जिले में नौकरी का झांसा देकर फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भेजने का मामला सामने आया है. युवक का आरोप है कि 1.30 लाख ऐंठने के बाद फर्जी वीजा थमाकर उसे मलेशिया भेज दिया गया. जिसके बाद वीजा न होने पर मलेशिया पुलिस ने 8 महीने तक सलाखों के पीछे बंद रखा. युवक ने घर पर किसी तरह सूचना भिजवाई जिसके बाद उसे छुड़ाकर सुलतानपुर लाया गया, जहां उसने अपनी आप बीती बताई.

फर्जी वीजा पर मलेशिया भेजने का मामला.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र का है.
  • जहां रन्नू निषाद नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की चपेट में आ गया.
  • कई चरणों में ठगों ने 1.30 लाख रुपये वसूल लिए और फर्जी वीजा थमा दिया.
  • रन्नू निषाद पानी के जहाज के सहारे मलेशिया भेज दिया गया.
  • युवक कुछ दिन तक काम करने की आस देखता रहा, इसी बीच मलेशिया पुलिस के हाथ लग गया.
  • पीड़ित की मानें तो 8 महीने तक मलेशिया पुलिस ने सलाखों के पीछे बंदकर उसकी काफी पिटाई की.

मामला संज्ञान में आया है.जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-श्याम देव, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details