सुलतानपुर: जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र से अवैध असलहा और स्मैक के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य (smugglers former district panchayat member) समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की तारीफ की है.
मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के बंधवा तिराहे के पास से दो युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है. सूचना पर वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा, देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों को पकड़ (two drugs smugglers arrested) लिया. पकड़े गए आरोपियों का नाम पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश कुमार यादव उर्फ दारोगा और अरमान पुत्र फारूक निवासी नन्दौली थाना बल्दीराय के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान आरोपी राकेश कुमार के पास 21 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद: गोल्ड ज्वेलरी बेचकर लौट रहे कमीशन एजेंट से 10 लाख की लूट