उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में ड्रग्स तस्कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत दो गिरफ्तार - बल्दीराय थाना क्षेत्र

सुलतानपुर में स्मैक तस्कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two drugs smugglers arrested) किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने स्मैक समेत एक तमंचा बरामद किया है.

etv bharat
बल्दीराय थाना क्षेत्र

By

Published : Aug 1, 2022, 3:16 PM IST

सुलतानपुर: जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र से अवैध असलहा और स्मैक के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य (smugglers former district panchayat member) समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की तारीफ की है.

मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के बंधवा तिराहे के पास से दो युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है. सूचना पर वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा, देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों को पकड़ (two drugs smugglers arrested) लिया. पकड़े गए आरोपियों का नाम पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश कुमार यादव उर्फ दारोगा और अरमान पुत्र फारूक निवासी नन्दौली थाना बल्दीराय के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान आरोपी राकेश कुमार के पास 21 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद: गोल्ड ज्वेलरी बेचकर लौट रहे कमीशन एजेंट से 10 लाख की लूट

वहीं, आरोपी अरमान से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया. वहीं, कई राजनीतिक दल के नेताओं ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य को बचाने का प्रयास किया. एसपी सोमेन वर्मा ने थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह की हौसला अफजाई की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details