उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर के टूरिस्ट गाइड की काठमांडू में मौत, गांव में किया गया अंतिम संस्कार

सुलतानपुर के टूरिस्ट गाइड की काठमांडू में मौत हो गई. परिजनों ने नेपाल से शव लाकर गांव में अंतिम संस्कार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 18, 2023, 8:38 PM IST

सुलतानपुर:जिलेके एक टूरिस्ट गाइड की नेपाल के काठमांडू में नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. युवक की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. जैसे-तैसे कर काठमांडू से गाइड के शव को गांव लाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया. मामला अखंडनगर थानाक्षेत्र का है.


जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के पतारखास मजरे मकरी ब्राहिमपुर गांव निवासी कार्यसाधक राय का छोटा पुत्र प्रदीप (24) टूरिस्ट बस से 12 जून को श्रद्धालुओं को लेकर नेपाल गया था. बताया जा रहा है कि नेपाल के विभिन्न स्थानों पर घूमने के बाद शुक्रवार को बस काठमांडू पहुंची. वहां, पशुपतिनाथ मंदिर के बगल से गुजर रही एक नदी में प्रदीप नहा रहा था लेकिन, नहाते समय अचानक से प्रदीप का पांव फिसल गया. इससे वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

भाई-बहनों में सबसे छोटा था प्रदीप: आस-पास मौजूद लोगों ने गोताखोरों की मदद से प्रदीप का शव नदी से निकलवाया. प्रदीप की मौत की सूचना घर पहुंची, तो यहां पर भी मातम छा गया. रविवार सुबह प्रदीप का शव घर पहुंचा, तो कोहराम मच गया. प्रदीप घर में सबसे छोटा था. वह टूरिस्ट गाइड का काम करता था. परिवार के लाडले बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. गांव में ही प्रदीप का अंतिम संस्कार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details