सुलतानपुर:महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज सपने को साकार करने में सुलतानपुर जिला पंचायत ने उत्तर प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. भारत सरकार की तरफ से मिले प्रशस्ति पत्र और कार्यकुशलता के बखान से स्थानीय जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर है. वहीं विधायक सूर्यभान सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने जिला पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों और जिले के लोगों को इस उपलब्धि का श्रेय दिया है.
सुलतानपुर को मिला ग्राम्य विकास में पहला स्थान दरअसल भारत सरकार की तरफ से पंडित दीनदयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरस्कार कार्यक्रम संचालित है. इसके तहत हर जिला पंचायत के कार्यों का धरातल पर सत्यापन किया जाता है और देखा जाता है कि जो योजनाएं भारत सरकार और प्रदेश सरकार की तरफ से चल रही हैं, उसका कितना क्रियान्वयन हो रहा है. इसी सिलसिले में सुलतानपुर जिला पंचायत ने इस योजना में उत्तर प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. वहीं हापुड़ को दूसरा स्थान मिला है.जिले की इस उपलब्धि पर जिला पंचायत सभागार कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों, कर्मचारी और अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस उपलब्धि के लिए उनके कार्यों को सराहा. कार्यक्रम के दौरान शामिल हुए पूर्व पर्यटन मंत्री विनोद सिंह का जिला पंचायत अध्यक्ष ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने इस कार्य के लिए सांसद की तरफ से सभी को बधाई दी, धन्यवाद ज्ञापित किया. यह जनपद का बहुत बड़ा सौभाग्य है. आप बधाई के पात्र हैं. जिले के समस्त विधायक और नागरिकों की तरफ से कोटि-कोटि धन्यवाद कि आपने सुलतानपुर को यह मुकाम हासिल कराया.
- सूर्यभान सिंह, सुलतानपुर विधानसभा विधायक
हमारे अपर मुख्य अधिकारी, विधायक, जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों की मेहनत से यह मुकाम हासिल हुआ है. इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं.
- उषा सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुलतानपुर
सरकार की तरफ से टीम बनाई गई हैं. जो जिलों में जाकर प्रशासनिक, वित्तीय, तकनीकी समेत अन्य कार्यों के संपादन और धरातल पर होने वाले कार्यों की वास्तविक स्थिति की जांच करती हैं. सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार बेहतर कार्य करने वाले जिलों का चयन करती है. जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत व ग्रामीण पंचायत द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन भौतिक स्थल पर किया जाता है. भारत सरकार की तरफ से यह कार्यक्रम होता है.
- उदय शंकर सिंह , अपर मुख्य अधिकारी सुलतानपुर