सुलतानपुर: राज्य स्तरीय सड़क जागरूकता प्रतियोगिता में जिले के छात्र को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है. बीएड कॉलेज के छात्र ने हादसों को नियंत्रित करने के लिए परिवहन विभाग को ब्राजील का फार्मूला दिया. इस ब्राजील सिद्धांत के अनुसार सड़क यातायात के दौरान कुछ ऐतिहात बरतने होते हैं. साथ ही इस फार्मूले के तहत नागरिकों को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है. इसी सूत्र को सुझाने पर अयोध्या में आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता में परिवहन विभाग ने छात्र को प्रथम स्थान दिया है. पांच जिलों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में यह प्रथम स्थान सुलतानपुर को हासिल हुआ है.
5 जिलों में सुलतानपुर अव्वल
सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की तरफ से ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था. सुलतानपुर जिले समेत बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर और अमेठी के प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें सुलतानपुर के कृतज्ञेश को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है.