सुलतानपुर: डायल 100 के सिपाही सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखते हुए कर्तव्य परायणता के गुर लोगों को सिखा रहे हैं. बेहतर कर्तव्यनिष्ठा के लिए पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने रविवार की रात डायल हंड्रेड के सिपाहियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. साथ ही सिपाहियों से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रोजाना गाड़ियों को धुलें और सैनिटाइज करें.
एसपी ने सिपाहियों को धनराशि देकर सम्मानित किया. कोरोना संकट के बीच पुलिस मुस्तैद
कोरोना संकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पुलिस को कई चुनौतियों से होकर गुजरना पड़ रहा है. उन्हें सूरतेहाल लोगों को समझा बुझाकर, जागरूक कर घरों तक सीमित रखना है. इसलिए डायल हंड्रेड के सिपाहियों की बेहतरीन कर्तव्यनिष्ठा पर एसपी शिव हरी मीणा ने कई सिपाहियों को 500-500 का नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया, जिसमें चालक और आरक्षी शामिल रहे. सिपहियों को सम्मान राशि देते वक्त सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला, नगर कोतवाल ओमवीर सिंह समेत यातायात पुलिस निरीक्षक हरिराम यादव मौजूद रहे.
कोरोना संकट के बीच पुलिस मुस्तैद. सिपाही कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन-एसपी
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कहा कि जहां कहीं भी संदिग्ध लोग मिलते हैं, उनकी जांच पड़ताल के लिए टीम लगाई गई है. सुलतानपुर पुलिस का प्रयास है कि सुविधा के साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रहे. सभी वाहन चालकों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए ग्लब्स, सैनिटाइजर, साबुन समेत अन्य चीजें दी गई हैं. इनकी रोजाना ब्रीफिंग की जाती है कि पहले गाड़ियों की धुलाई कर सैनिटाइज करें. इसके बाद ही अपनी ड्यूटी पर रवाना हों. सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखते हुए पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करें.