सुलतानपुर:लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में हुई गुरुवार को हुई सोनी मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस मृतक सोनी के प्रेमी को इस हत्याकांड में गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
लंभुआ कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि सैतापुर सराय में सोनी नाम की एक महिला की बुधवार की रात हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने उसी गांव के रहने वाले मृतक सोनी के प्रेमी अफजल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी अफजल ने बताया कि उसकी मुलाकात सोनी से 3 साल पहले मनरेगा में कार्य करने के दौरान हुई थी. उसी समय से दोनों के बीच मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू हो गई थी.
इस दौरान दोनों एक दूसरे से मिलने भी लगे थे. आरोपी अफजल ने पुलिस को बताया कि उसने सोनी पर लाखों रुपये खर्च किए थे. लेकिन उसकी प्रेमिका सोनी उससे ढाई लाख रुपयों की मांग करने लगी थी. रुपये न देने पर उसने उसे रेप में फंसाने की धमकी दी थी. इसी बात से परेशान होकर उसने 22 फरवरी की रात लगभग 10 बजे फोन करके सोनी को घर के पास वाले सरसों के खेत में बुलाया था. जहां उसने सब्जी काटने वाली चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर वहां से फरार हो गया था. लंभुआ कोतवाल ने बताया कि उस दिन सोनी का पति सभाजीत एक शादी में लाइट उठाने के लिए गया हुआ था. घर पर उसके तीन बच्चे व पत्नी ही मौजूद थी. उन्होंने बताया कि आरोपी अफजल पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Murder In Sultanpur: विवाहिता की चाकू से गोदकर हत्या, घर के पास खेत में मिला शव
यह भी पढ़ें- Murder In Aligarh : बेटे ने पिता की हत्या कर शव को संदूक में छिपाया, जमीन बेचने को लेकर हुआ था विवाद