उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से कुचलकर बाइक सवार मामा-भांजे की मौत - टांडा बांदा हाईवे पर हादसा

सुलतानपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा और भांजे को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है.

सुलतानपुर
सुलतानपुर

By

Published : Apr 4, 2023, 3:27 PM IST

सुलतानपुर:गोसाईगंज थाना क्षेत्र मेंमंगलवार की दोपहर टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में मामा भांजे को ट्रक ने रौंद दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक समेत चालक को दबोच कर शवों को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कारी बहार गांव निवासी शैलेंद्र गौतम (24) अपने भांजे शैलेंद्र निवासी मुईली थाना जयसिंहपुर के साथ सुबह बाइक से घर से निकले थे. जैसे ही दोनों टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनायतपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा और भांजे को रौंद दिया. इस सड़क हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे चालक को ट्रक समेत दबोच लिया. हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

गोसाईगंज कोतवाल राघवेंद्र रावत ने बताया कि घर से निकलकर मामा-भांजे रेलवे स्टेशन सुलतानपुर की तरफ जा रहे थे. यहां से मामा-भांजे कानपुर के लिए रवाना होते. इसके पहले ही ट्रक में भिड़ंत की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही ट्रक समेत चालक पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्पीड ब्रेकर की कमी का मामला स्थानीय लोग लंबे समय से उठा रहे हैं. यहां मोड़ पर वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं. जिसकी वजह से आए दिन हादसा बढ़ता जा रहा है. इसके पहले भी कई हादसे पूर्व में हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, डीएम से मिले, कहा-फूड इंस्पेक्टर मांगते हैं रिश्वत

ABOUT THE AUTHOR

...view details