सुलतानपुर: जिले में मंगलवार रात तीन बजे के आसपास बड़ा हादसा हो गया. प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. 28 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 4 को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. हादसे में घायल सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के पुणे के निवासी बताए का रहे हैं. घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बाईपास स्थित टाटिया नगर चौराहे की है.
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे निवासी श्रदालु मंगलवार को गंगाताप्ती एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचे थे. दर्शन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने 8 टूरिस्ट बसों को अयोध्या दर्शन पर जाने के लिए रिजर्व किया. एक साथ सभी टूरिस्ट बसें श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन के लिए जा रही थीं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसमें भोलेनाथ टूरिस्ट कोच की बस भी शामिल थी. यह बस 3 बजे के आसपास गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटियानगर बाईपास चौराहे पर पहुंची थी. एकाएक बस राजमार्ग पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में सवार 28 श्रद्धालु घायल हो गए. इसमें 14 को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को जिला अस्पताल लाया गया है. यहां से चार श्रद्धालुओं को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. बस में कुल 48 श्रद्धालु सवार बताए जा रहे हैं.