उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अवैध शराब तस्कर गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में कैश और शराब बरामद - सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में तीन थानों की पुलिस ने मिलकर अवैध शराब के तस्करों के गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब और नगद रुपये बरामद किये गये हैं.

पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 6, 2019, 8:45 PM IST

सुलतानपुर: जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे शराब और पैसे के गोरखधंधा का भंडाफोड़ तीन थाने की पुलिस ने किया है. खुलासे में बड़े पैमाने पर नगद और अवैध शराब पकड़ी गई है. पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़ें :- सुलतानपुरः शिक्षक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध शराब के तस्कर गिरफ्तार

  • जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में देर रात चेकिंग अभियान चल रहा था.
  • चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन देखा.
  • पुलिस के पूछताछ में वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगा.
  • मोतिगरपुर के साथ दोस्तपुर और कादीपुर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
  • अन्य दो आरोपी मौके से फरार हो गये हैं.
  • पुलिस ने आरोपी के पास से 47000 की नगदी और 1237 पाउच अवैध शराब बरामद किये हैं.

पुलिस जांच के दौरान एक संदिग्ध वाहन भागने का प्रयास कर रहा था. तीन थाने की पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की जिसके बाद एक आरोपी को पकड़ा गया है जबकि अन्य दो आरोपी फरार हो गये हैं. आरोपियों के पास से नगदी और शराब मिली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

-हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details