सुलतानपुर: नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित टीवीएस एजेंसी के निकट 28 जनवरी को रात 8 बजे 30लाख रुपये से भरा बैग गायब हो गया था. इसके बाद पुलिस ने प्रतापगढ़ के ज्वेलर्स व्यवसाया प्रहलाद खंडेलवाल की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी. वारदात में ज्वेलर्स के नौकर पन्नालाल सोनी के पास से पैसा गायब हुआ था. जांच में पन्नालाल सोनी पुत्र रामजी सोनी ही आरोपी निकला. पुलिस का दावा है कि उसने ही लूट की फर्जी कहानी रची थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नौकर ने ही लूटे थे मालिक के 30 लाख रुपये, रची थी फर्जी कहानी - sultanpur loot news
सुलतानपुर पुलिस ने ज्वेलर्स व्यवसाई से लूट का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में व्यवसायी के नौकर को गिरफ्तार किया है. पुलिक का दावा है कि उसने ही लूट की फर्जी कहानी गढ़ी थी.
पांच लाख की हेराफेरी कर चुका है पन्नालाल
पुलिस के मुताबिक 28 जनवरी को ई-रिक्शे से लूट होना बताया गया था. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से मामले का खुलासा करते हुए पीड़ित के नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पन्नालाल अपने मालिक प्रहलाद खंडे निवासी शहर प्रतापगढ़ निवासी को पहले भी 5 लाख की हेराफेरी में फंसा चुका है. इस बार उसने 30 लाख रुपये हड़पने की कोशिश की है. इनमें से ₹6 लाख10हजार बरामद कर लिए गए हैं. अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.