उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाकी पैंट पहनकर सिपाहियों के बैरक में ही कर रहा था चोरी, सीसीटीवी फूटेज ने खोले राज - theft khaki pants

खाकी पैंट पहनकर थाने में घूमने और पुलिस के ही बैरक में चोरी करने वाले शातिर चोर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, खाकी पैंट पहनने के कारण पुलिस को उस पर कभी संदेह ही नहीं हुआ. यही नहीं, उसके पिता फायर ब्रिगेड में काम कर चुके हैं. ऐसे में पुलिस वालों को उस पर संदेह करने की जो भी रही सही गुंजाइश थी वो भी खत्म हो गई थी. हालांकि सीसीटीवी फूटेज ने उसके सारे राज खोल दिए.

ETV BHARAT
KHAKI

By

Published : Mar 29, 2022, 10:22 PM IST

सुलतानपुर.खाकी पैंट पहनकर वर्दी धारियों को झांसा देने वाला और बैरक में चोरी करने वाला शातिर बदमाश धर्मेंद्र कुमार आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने उसके पास से ढाई हजार नगद और कई एटीएम कार्ड जब्त किए हैं. पिछले काफी समय से धर्मेद्र नगर कोतवाली और धनपतगंज थाने के लिए सिरदर्द बना हुआ था.

धर्मेंद्र की खासियत ये थी कि वह पुलिस की खाकी पैंट पहनता था और पुलिसकर्मियों के बीच घूमता था. उसे जैसे ही मौका मिलता था बैरक में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. खाकी पैंट की वजह से पुलिसकर्मियों को उसके चोर होने का संदेह तक नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पहले भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका था : नगर कोतवाली में भी बीते दिनों वह गिरफ्त में आया था लेकिन जुगाड़ और दबाव के चलते पुलिस ने उसे छोड़ दिया था. बाद में एक अन्य मामले में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो उसके कारनामे सामने आ गए. चोरी के दो मामले में वांछित धर्मेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस विभाग के बारे में उसे बहुत कुछ पता था : सिपाहियों की बैरक में वह पुलिस वालों की जेब टटोलता था. जो कुछ मिलता था, उसे चुरा लेता था. खाकी पैंट पहनने से पुलिस वालों को लगता था कि वह होमगार्ड होगा. धर्मेंद्र के पिता अग्निशमन विभाग में सिपाही के पद पर तैनात रहे थे. उसके दादा वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं. पुलिस विभाग के बारे में उसे बहुत कुछ पता था. इस वजह से वह लंबे समय से चोरी की वारदात को अंजाम देता रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details