सुलतानपुर:दिनदहाड़े युवती का हाथ पैर बांधकर केरोसिन डालकर जला देने के मामले में किरकिरी के बाद खाकी सक्रिय हो गई है. दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बल्दीराय पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष दोनों को पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
21 सितम्बर को श्रद्धा सिंह पुत्री प्रदीप सिंह को जिंदा जलाए जाने के मामले में बल्दीराय पुलिस ने देहली बाजार कस्बे में सुभाष सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय कुंवर सिंह व जयकरण चौहान पुत्र दान बहादुर सिंह चौहान निवासी ग्राम परसोली मजरे ऐंजर, थाना बल्दीराय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बल्दीराय में किया. इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजयमल यादव और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर हीरा सिंह भी मौजूद रहे.
यह है मामला
बीते सोमवार की सुबह 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने छात्रा श्रद्धा सिंह उम्र (18) वर्ष पुत्री प्रदीप सिंह को जिंदा जला दिया. आरोप है कि युवती का हाथ पैर बांध कर उस पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी गई. आनन-फानन में पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई.