सुलतानपुर:इन दिनों सुलतानपुर अपराधियों की शरण स्थली बना हुआ है. दो दिन पहले जिले से बिहार और उत्तर प्रदेश के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने मुठभेड़ में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियां भी सक्रिय नजर आ रही हैं.
- सुलतानपुर में लूट और हत्या की वारदातें बढ़ती जा रही हैं.
- दो दिन पहले बिहार और उत्तर प्रदेश के कई आरोपी सुलतानपुर जिले से गिरफ्तार हुए थे.
- इन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मुठभेड़ में सत्यनारायण यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
- इस दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा.
- पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से असलहा और बाइक भी बरामद की हैं.
- गिरफ्तार आरोपी लखनऊ, वाराणसी हाईवे के पयागीपुर चौराहे और चांदा में शराब की दुकान के लूट के आरोपी भी रहे हैं.
- जांच के दौरान स्लीपिंग सेल डेवलप होने के बात भी सामने आई है.