उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पुलिस ने चार अपराधियों को बम के साथ किया गिरफ्तार - हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

यूपी के सुलतानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों के गैंग को धर दबोचा है. इनके पास से बम समेत चोरी की बाइक और असलहा बरामद किया गया है.

Etv bharat
मामले की जानकारी देते विजयमल सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय

By

Published : Oct 2, 2020, 5:14 PM IST

सुलतानपुर:जनपद के हिस्ट्रीशीटर और बदमाश अब आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए बम तैयार कर रहे हैं. जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में इनका अवैध कारनामा सामने आया है. पुलिस ने पूरे गैंग को धर दबोचा है. इनके पास से बम समेत चोरी की बाइक और असलहा बरामद किया गया है. न्यायिक अभिरक्षा में इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, बल्दीराय थाना क्षेत्र के हेमनापुर अंतर्गत झलियन का पुरवा गांव से चार शातिर बदमाशों को पकड़ा गया है. इसमें जगनारायण उर्फ जग्गा पुत्र राम निवासी दौलतपुर थाना बल्दीराय, पंचम यादव पुत्र जयकरन यादव निवासी दौलतपुर थाना बल्दीराय, विजय पुत्र राम गरीब निवासी पूरे नवल मजरे दरियापुर थाना बल्दीराय और प्रदीप तिवारी पुत्र रामदेव तिवारी निवासी महमूदपुर थाना बल्दीराय को देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 6 देसी बम, दो चोरी की बाइक और एक अवैध तमंचा पकड़ा गया है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह और वल्लीपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार को यह सफलता हाथ लगी है. इसमें प्रमुख रूप से नाजिर, हसीन गाजी, पंकज कुमार और संदीप सिंह की सक्रिय भूमिका रही है.

वहीं बल्दीराय क्षेत्राधिकारी विजयमल यादव ने बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर जगनारायण सहित उसके चार साथियों को बम के साथ पकड़ा गया है. इनके पास से चोरी की दो बाइक और अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details