उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में पकड़ा गया प्रतापगढ़ का 25 हजार इनामी गैंगस्टर - 25 हजार की इनामी बदमाश गिरफ्तार

यूपी के सुलतानपुर जिले में प्रतापगढ़ का 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से जिंदा कारतूस और असलहा बरामद किया है. गिरफ्तारी के साथ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

sultanpur police arrested crooks of pratapgarh
पुलिस ने इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2020, 4:34 PM IST

सुलतानपुर:सुलतानपुर जिले को कुड़वार थाना क्षेत्र की घटना है.थाना कुड़वार में पुलिस ने टॉप टेन बदमाशों की सूची बनाकर उनकी गिरफ्तारी करने की कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का 25 हजार का इनामी गैंगस्टर बदमाश ओम प्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से जिंदा कारतूस और असलहा बरामद किया है.

25 हजार का इनामी बदमाश है ओमप्रकाश
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देश पर जिले के टॉप टेन बदमाशों की सूची तैयार की गई है. इसी क्रम में पुलिस ने गैंगस्टर और इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी का अभियान तेज कर दिया है. कुड़वार थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडे की अध्यक्षता में दरोगा विमल कपूर, कांस्टेबल सुरेश कुमार, नितीश कुमार, विनोद सिंह और अभिषेक सिंह ने सुराग के आधार पर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

इनामी बदमाश ओम प्रकाश जायसवाल पुत्र मनीराम जायसवाल सगरा सुंदरपुर, थाना लालगंज, जिला प्रतापगढ़ का निवासी है. पुलिस ने आरोपी को असलहा और कारतूस के साथ धर दबोचा है. कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित बीपी इंटर कॉलेज चौराहे के पास गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के ऊपर जानलेवा हमले समेत अन्य मामले लंबे समय से चल रहे थे. यह बदमाश प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है.

प्रतापगढ़ का इनामी गैंगस्टर बदमाश ओमप्रकाश पकड़ा गया है. इस पर 25 हाजर रुपये का इनाम था. पुलिस ने उसे कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित बीपी इंटर कॉलेज चौराहे के पास गिरफ्तार किया है.गिरफ्तारी के साथ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-शिव हरी मीणा, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details