उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sultanpur News : दो साल से फरार जौनपुर निवासी अधिवक्ता के घर नोटिस चस्पा, बार एसोसिएशन में हड़कंप

सुल्तानपुर पुलिस ने जौनपुर निवासी अपहरण के आरोपी अधिवक्ता के घर पर मुनादी कराने के साथ नोटिस चस्पा किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी अधिवक्ता दो साल से फरार है. यह मामला बार एसोसिएशन में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 1:02 PM IST

Sultanpur News : दो साल से फरार जौनपुर निवासी अधिवक्ता के घर नोटिस चस्पा.

सुल्तानपुर : अपहरण के मामले में लगभग दो वर्ष से फरार नामजद आरोपी अधिवक्ता के घर पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जौनपुर जिले के जौनपुर के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया और मुनादी कराई. मामला जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस की इस कार्रवाई से बार एसोसिएशन में भी मामला चर्चा का विषय बन गया है.


पुलिस के अनुसार कोतवालीनगर में मुकदमा अपराध संख्या 467/2021 पर धारा 363, 366 IPC के तहत केस दर्ज हुआ था. इसी मामले में विवेचना के दौरान जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना अंतर्गत ताजुद्दीनपुर गांव निवासी गुलाब चंद पुत्र रमाशंकर का नाम प्रकाश में आया था. पुलिस ने चार्ज शीट कोर्ट में प्रस्तुत की. इसके बाद न्यायालय मुख्य न्यायाधीश कक्ष संख्या 16 सुलतानपुर ने बीती चार अप्रैल को धारा 82 CRPC की कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके तहत आरोपी अधिवक्ता को 27 अप्रैल तक कोर्ट में हाजिर होना है.

इस बाबत नोटिस चस्पा करने और मुनादी कराने के लिए दारोगा मृदुल मयंक पांडेय, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल सीता व थाना मडियाहूं जौनपुर के एसआई संतराम यादव आरोपी गुलाब चंद के घर पर पहुंचे. नोटिस की एक प्रति उसके घर के सामने चस्पा की गई और ढोल बजाकर गांव के अन्य लोगों के सामने मुनादी कराई गई. आरोपी को 27 अप्रैल तक अदालत या थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर पुलिस को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है. अन्यथा की स्थिति में पुलिस को घर की कुर्की के आदेश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें : Hamirpur News : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस खड़े ट्रक में घुसी, चालक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details