मेनका गांधी बोली, हर ग्राम पंचायत में बने एक हेक्टेयर का जंगल - एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह
सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने सुलतानपुर में दिशा की बैठक के बाद कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में एक हेक्टेयर का जंगल तैयार किया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी श्रद्धांजलि दी.
![मेनका गांधी बोली, हर ग्राम पंचायत में बने एक हेक्टेयर का जंगल इंसान और प्रकृति का कायम रहे संतुलन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17353753-thumbnail-3x2-imgsonali.jpg)
सुलतानपुरः जनपद में शुक्रवार को दिशा की बैठक के बाद सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में एक हेक्टेयर का जंगल तैयार किया जाए. जो वहां की आबादी को प्राकृतिक तौर पर मजबूत और संसाधनों को मुहैया करा सके. साथ ही इंसान और जंगल का तालमेल संतुलित रह सके. इससे पहले सुबह जिला पंचायत परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Hiraben Modi) के निधन पर आयोजित शोकसभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
सांसद मेनका गांधी ने विकास भवन (Sultanpur Vikas Bhawan)सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए गांधी ने आवास विकास परिसर में एक वर्ष पूर्व गृह मंत्री की सभा के दौरान हटाए गई विद्युत केबिल को तत्काल लगाने के निर्देश दिए. बैठक में सदर विधायक विनोद सिंह (Sadar MLA Vinod Singh) ने दूबेपुर के वीडीओ के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की. इसौली विधायक मो ताहिर खान ने मांग उठाई कि ब्लॉक में वर्षो से रखी साइकिल को वितरित किया जाए. जयसिंहपुर विधायक राजबाबू उपाध्याय, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सड़कों के निर्माण, अंडरपास एवं जिले की समितियों को सार्वजनिक करने की मांग किया. बैठक में नगर क्षेत्र में आवास विकास स्थित पीएम आवास अपात्रों को आवंटित करने का मामला भी बैठक में उठाया गया. इसके बाद सांसद ने आवास आवंटन में धांधली की जांच किए जाने के निर्देश दिए. इसके पूर्व सांसद ने अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन में बड़ी संख्या में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया.
सांसद मेनका संजय गांधी ने पीएम मोदी की मां के निधन पर बेहद अफसोस व्यक्त किया है. सांसद ने शुक्रवार को दिशा की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज की बैठक में विकास कार्यों के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं, सांसद मेनका गांधी ने कहा कि लखनऊ वाराणसी राजमार्ग को पूर्ण करने की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि जिले के लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए वह बेहद चिंतित हैं. जिसके लिए उनकी उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) से वार्ता हुई है. उन्होंने डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया है. श्रीमती गांधी ने कहा कि हर गांव में एक वन की स्थापना की बात कही गई थी. जिसके परिपेक्ष में अब तक 10 गांवों को चिह्नित कर भूमि उपलब्ध करा दिया गया है. मुख्य विकास अधिकारी (Sultanpur Chief Development Officer) अंकुर कौशिक ने बताया कि सांसद व विधायक द्वारा उठाए गए विकास कार्यों से संबंधित मामलो के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि हमें हर गांव में एक एकड़ का एक जंगल चाहिए. जो प्रकृति को मानव के साथ नियंत्रित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा. ऐसा ही काम करने वाले एक जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक सप्ताह में एक गौशाला की जांच करें. जिससे महीने भर में जांच किए गए कार्यों और गौशालाओं की एक रिपोर्ट मुझे प्रेषित करें. जल निगम ने पूर्व में दिए गए कांट्रेक्टर को बदल दिया है. अब जो कांट्रेक्टर रोड को तोड़ने का काम करेगा. वही निर्माण का कार्य भी सुनिश्चित करेगा. अंत में सांसद ने कहा कि दिशा की बैठक में यह सब तय कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- अफसर उड़ा रहे पीएम आवास योजना की खिल्ली, बोलीं मेनका गांधी- छतों पर बन रहे गरीबों के आशियाने