सुल्तानपुर:अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज भाई-बहन को सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने सम्मानित किया. स्वर्ण पदक विजेता हर्षिता साहू और उसके भाई हार्दिक साहू की उपलब्धियों पर मेनका गांधी ने खुशी जाहिर की हैं. उन्होंने दोनों बच्चों के उत्थान के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही मेनका गांधी ने अपने आवास पर दोनों बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज हर्षिता साहू ने छह से अधिक स्वर्ण पदक और कांस्य पदक जीते हैं. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मुकाम हासिल कर हर्षिता ने सुल्तानपुर का नाम रोशन किया हैं. वहीं, भाई हार्दिक साहू ने भी काफी उपलब्धियां हासिल की हैं. सांसद मेनका गांधी ने माता-पिता के साथ दोनों बच्चों का सम्मान किया. मेनका गांधी ने दोनों बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.