सुलतानपुर: यूपी में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. सरकार और प्रशासन द्वारा सर्दी से बचने के लिए कबंलों का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद में भी कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पहुंचीं सांसद मेनका गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी को किसी प्रकार की समस्या हो तो मेरे पास आइए, मैं समाधान करूंगी. मेनका गांधी ने कहा कि मैं इसौली बार-बार इसीलिए आती हूं कि किसी को कोई डर न रहे.
सुलतानपुर में मंच से गरजीं मेनका गांधी, कहा- अब नहीं रहा बाहुबलियों का खौफ
यूपी के सुलतानपुर में गरीबों और असहायों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सांसद मेनका गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो मैं उसका समाधान करूंगी.
कबंल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
कबंल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
- जिले के होली विधानसभा में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
- इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी भी पहुंचीं.
- कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने सभी को आश्वस्त किया.
- मेनका गांधी ने कहा कि अब सरकारी बसें भी चलने लगी हैं.
- उन्होंने कहा कि यहां वह दिन नहीं रहे जब बाहुबलियों के डर से लोग चुनाव की मीटिंग नहीं कराते थे.
- इस दौरान उन्होंने उन मंडल अध्यक्षों का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने चुनाव के दौरान दिलेरी दिखाते हुए मीटिंग आयोजित कराई थी.
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या हो वह मुझसे संपर्क करें, उसका समाधान किया जाएगा. इसके लिए थानाध्यक्ष और तहसीलदारों से बात करने के लिए मंडल अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को नामित किया गया है. इन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि नागरिकों की समस्या और उसका समाधान कराएं.
Last Updated : Dec 30, 2019, 10:53 AM IST