सुलतानपुर: छठवें चरण के मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. स्टैंसिल पैकेट तैयार कर लिए गए हैं और उन्हें संबंधित मतदान स्थलों पर भेजा जा रहा है. वहीं से पीठासीन अधिकारियों को 25 सामग्रियों के स्टैंसिल पैकेट दिए जाएंगे. मतदान के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यों में इन पैकेट का इस्तेमाल किया जाएगा. जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को पैकेट के साथ रवानगी के निर्देश दिए हैं.
मतदान की तैयारियां पूरी
- मतदान स्थल पर भेजी जा रही है स्टैंसिल सामग्री
- मतदान के दौरान काम आने वाली चीजें होती हैं स्टैंसिल सामग्री
- इनमें बैलेट, यूनिट कंट्रोल, यूनिट टीवी, ऐड मत पत्र, बैलेंस शीट, मतदाता सूची, प्रत्याशियों की सूची और वीवीपैट जैसी सामग्रियां शामिल हैं.
- जिला मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में पैकेट तैयार
- संभावित गलतियों से बचने के लिए पैकेटों का निरीक्षण कार्य पूरा
- अमहट मंडी से बूथों के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां