सुल्तानपुर:जयसिंहपुर कोतवाली इलाके में एक महिला ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि उदयपुर परसौंहा गांव में महिला ने अपने घर में फांसी लगा ली. महिला की शादी 15 साल पहले पप्पू यादव के साथ हुई थी. मृतका का नाम कुसलौती है. उसकी तीन बेटियां है. तीन बेटियों के अनाथ होने से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विवाहिता ने लगाई फांसी, भाई ने लगाया ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप - woman hanged has 3 daughters
सुलतानपुर में एक विवाहित महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतका की तीन बेटियां है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
dead
वहीं, मृत महिला के भाई जयप्रकाश का कहना है कि उसके बहन की हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतका के भाई ने कोई तहरीर नहीं दी है. अगर तहरीर दी जाएगी तो उसकी शिकायत पर ससुरालवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप