सुल्तानपुर:सुलतानपुर में जिला कारागार में बंदी के खत ने हड़कंप मचा दिया है. खत में जिला कारागार में होने वाली अवैध वसूली की पीड़ा बयां की गई है. खत जारी होने के बाद प्रशासन इसकी जानकारी को लेकर अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है. बंदी के खत ने जिला कारागार में अवैध वसूली के सच की हकीकत उजागर कर दी है.
सुलतानपुर: बंदी के पत्र से खुली जिला कारागार में अवैध वसूली की पोल - prisoner latter viral
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कारागार में बंदी के खत ने हड़कंप मचा दिया है. कारागार में अवैध वसूली के सच की हकीकत उजागर कर दी गई है.
मामले की जानकारी देती जिलाध्यक्ष.
खुली अवैध वसूली की पोल-
- सुल्तानपुर में एक बंदी का खत वायरल हुआ है लेकिन बंदी ने अपना नाम नहीं लिखा है.
- कारागार में होने वाली वसूली की वह सब बातें खत में स्पष्ट दी गई है.
- खत से पूरी तस्वीर साफ हो जाती है कि बंद पैकेट खाने के पदार्थ लेने के एवज में कैदियों से कितना पैसा वसूला जाता है.
- इसके अलावा सुविधा के नाम पर अलग से सुविधा शुल्क लिया जाता है.
- खत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सामान्य कैदियों का उत्पीड़न जिला कारागार में जमकर किया जाता है.
- जिला कारागार में समय काटने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
- खत वायरल होने की जानकारी होने से जिलाधिकारी ने इनकार कर दिया.
- उन्होंने कहा इसकी जांच कराएंगे अगर पुष्टि मिलती है तो ठोस कार्रवाई की जाएगी.