उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर : बेटे को डॉक्टर-इंजीनियर बनवाने के सपने दिखा इस तरह कर रहे अभिभावकों से ठगी..

एक कोचिंग संस्थान द्वारा की गयी इस कथित जालसाजी की शिकायत को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लिया है. जांचकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

एसपी से न्याय मांगने आया पीड़ित अभिभावक
एसपी से न्याय मांगने आया पीड़ित अभिभावक

By

Published : Jun 27, 2021, 12:56 PM IST

सुलतानपुर :डॉक्टर और इंजीनियर बनाने का सुनहरा भविष्य दिखाकर ऑनलाइन क्लास के नाम पर अभिभावक और छात्र-छात्राओं से ठगी की जा रही है. सुल्तानपुर में ऑनलाइन क्लास चलाने वाली संस्था ने बैंक के साथ मिलकर हाईस्कूल के छात्र के अभिभावक से लोन के जरिए धन उगाही की. इस कथित जालसाजी के मामले को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लिया है. जांचकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

सुलतानपुर : बेटे को डॉक्टर-इंजीनियर बनवाने के सपने दिखा इस तरह कर रहे अभिभावकों से ठगी
मामला एक्स्ट्रा मार्क ऑनलाइन कोचिंग संस्थान से जुड़ा हुआ है. शहर के कान्वेंट स्कूल के छात्र अभिनव सिंह के पास संस्थान का फोन आता है. कहा जाता है कि बेहतर भविष्य का निर्माण कराएंगे. मनचाहे संस्थान में प्रवेश दिलाएंगे. आरोप है कि इसके बाद कंपनी का फ्रेंचाइजी घर पहुंचता है. छात्र के पिता व किसान सुभाष सिंह से 2,556 रुपये का चेक लेता है. आधार बैंक और पेन लेकर फर्जी कागजात पर हस्ताक्षर कराता है. यह सब ऑनलाइन क्लास शुरू करने का झांसा देकर किया जाता है. चेक से धन राशि हड़पने के बाद आधार पैन और बैंक खाते से फर्जी लोन एक साथी बैंक के कर्मचारियों को मिलाकर किया जाता है. यह भी पढ़ें :सुल्तानपुर : मेनका के गढ़ में बाहुबली को मिली ललकार, जिला पंचायत चुनाव के पहले राजनीतिक यलगार


जब बैंक कर्मचारी वसूली के लिए पहुंचते हैं तो ऐसी फर्जी संस्थान और गठजोड़ के कारनामे सुनकर मोहल्ले वासी तक हैरान रह जाते हैं. इसी प्रकरण को संज्ञान में लेकर शुक्रवार को नगर कोतवाली के लक्ष्मणपुर मोहल्ला निवासी सुभाष सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र से मिले. पूरे मामले से अवगत कराते हुए 2,556 की ठगी और 12,780 रुपये लोन के मामले से अवगत कराया.

पीड़ित छात्र के अभिभावक सुभाष सिंह ने बताया कि फर्जी ऑनलाइन संस्थान से बैंक बजाज फिनसर्व का गठजोड़ हुआ है. दोनों ने मिलकर उनके साथ ठगी की है. अब वसूली के लिए लोन दर्शा कर दबाव बनाया जा रहा है. 2556 रुपये चेक से लिए गए हैं और लोन कराया गया है.

कहा कि दोहरी ठगी से वे लोग हैरत में हैं. एसपी से न्याय मांगने आए हैं. वहीं, राघवेंद्र चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी नगर सुल्तानपुर ने बताया कि प्रार्थना पत्र आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details