उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर के किसान को मिला प्रगतिशील किसान का खिताब, राज्यपाल ने किया सम्मानित - प्रगतिशील किसान का खिताब

सुलतानपुर जिले के किसान जमील अहमद (Sultanpur farmer jameel ahmed) को वैज्ञानिक खेती से अच्छे पैदावर के लिए राज्यपाल ने सम्मानित किया. उन्हें वैज्ञानिक खेती के लिए इससे पहले भी कई बार सम्मान मिला है.

Etv Bharat
सुलतानपुर के प्रगतिशील किसान जमील अहमद ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की

By

Published : Dec 27, 2022, 8:10 PM IST

सुलतानपुरःजिले के किसान जमील अहमद को बेहतर किसानी के लिये प्रगतिशील किसान का खिताब मिला है. सोमवार को किसान जमील अहमद अपने बेटे के साथ राजभवन लखनऊ पहुंचे और यहां उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल को उन्होंने काजू का पौधे समेत कई पौधे उपहार स्वरूप भेंट किया.

किसान जमील अहमद ने बताया कि राज्यपाल ने उनसे सुलतानपुर के किसानों की समस्याओं की भी जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान अपनी आर्थिक समस्या के कारण आटा मील न चल पाने की व्यथा भी उन्हें बताई. इस पर राज्यपाल ने उसका निराकरण कराने की बात कही. जमील ने कहा कि मेरा प्रयास है कि हर किसान वैज्ञानिक खेती से जुड़े, जिससे वह बेहतर फसलों में उत्पादन कर सके और रोजगार के अवसर को और सुनहरा बना सके.

किसना जमील अहमद बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नन्दौली गांव के मूल निवासी हैं. लखनऊ राजभवन से बुलावे पर सोमवार को जमील अपने बेटे एहेतशाम के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. उन्होंने अपने खेत से पैदा काला नमक चावल, मल्टीग्रेन आटा, अजवाइन, तिल, मिक्स बेसन, देशी गुड़ व काजू का पौधा उपहार स्वरूप राज्यपाल को भेंट किया.

उल्लेखनीय है कि उन्नतशील किसान जमील अहमद को कृषि रत्न उपाधि से भी सम्मानित किया गया है. चावल समित कृषि से संबंधित फसलों में बेहतर और वैज्ञानिक पैदावार के दिशा में जमील ने सुलतानपुर में नजीर पेश की है. चावल के कई प्रकार की एक साथ पैदावार कर जिले का नाम प्रदेश पटल पर रोशन किया है. इससे पूर्व भी राज्यपाल की तरफ से राजभवन में किसान जमील अहमद को सम्मानित किया जा चुका है. जमील अहमद ने कई किसानों को वैज्ञानिक खेती की तरफ प्रेरित भी किया है. खेती से रोजगार के अवसर तक पहुंचने के लिए इन्होंने लीक से हटकर काम किया है. जिसके चलते स्थानीय जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से भी इन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंःमेरठ में बोले सलमान खुर्शीद, नागपुर से पूछकर नहीं करेंगे राहुल की तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details