सुलतानपुर: एक महिला ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया. महिला मृतक आश्रित की नौकरी पाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी से मिलने गयी थी. आरोप है कि अधिकारी ने महिला को अपने आवास पर बुलाया और उसके साथ छड़खानी की. एससी एसटी आयोग के निर्देश पर डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मजिस्ट्रेट के सामने महिला का कलम बंद बयान दर्ज किया गया.
जानकारी देते सुलतानपुर जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती प्रकरण सुल्तानपुर जिले में तैनात जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती से जुड़ा हुआ है. डीपीआरओ कार्यालय में तैनात सफाई कर्मचारी की बीमारी के कारण मौत हो गयी थी. सफाई कर्मचारी के दो सगे भाइयों ने एफिडेविट दिया था. इसमें आरोप लगाया था कि सफाई कर्मचारी की पत्नी गंभीर बीमार होने पर छोड़कर चली गयी थी. यही नहीं वो सफाई कर्मचारी की मौत होने के बाद उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी.
परिवार के एफिडेविट का संज्ञान लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने मृतक आश्रित पद पर महिला के आवेदन को खारिज कर दिया. महिला ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने उसको घर पर बुलाया. बेडरूम में ले गये. वहां उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. महिला ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी आबरू बचाई.
ये भी पढ़ें- खुलासाः ना रेप ना हत्या, मां ने ही लगाया था बेटी का शव ठिकाने, ये थी वजह
जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. 2012 में महिला के पति की मौत हो गयी थी. महिला नौकरी हासिल करने के लिए ऐसा कर रही है. मृत्यु और आवेदन में लंबे अंतराल के चलते मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के आवेदन को निरस्त कर दिया गया. इस वजह से महिला नाराज है और मुझ पर गलत आरोप लगा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप