सुलतानपुर:जनपद में हुए डबल मर्डर केस ने बुधवार को तूल पकड़ लिया. परिजनों ने मृतक मां-बेटी का अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजन डिप्टी सीएम केशव मौर्य को बुलाने पर अड़े हुए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. पुलिस और प्रशासनिक अफसर परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
मृतक शकुंतला और बेटी विजय लक्ष्मी के अंतिम संस्कार से परिजनों और कस्बा वासियों ने इनकार कर दिया है. रामसुख मौर्या चीख-चीखकर न्याय की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है डिप्टी सीएम से हम बात करना चाहते हैं, वह यहां आए. तभी हम अंतिम संस्कार करेंगे. सुरक्षा के लिए हमें लाइसेंसी असलहा और 50-50 लाख रुपये दिए जाएं.
वहीं, सपा नेता पृथ्वीपाल यादव और सलाहुद्दीन बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिले और मामले में जल्द खुलासे की मांग की. इसी दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने परिजनों से फोन पर बात की और एसपी के साथ जिलाधिकारी से बात कर पूरे मामले में जल्द हत्या आरोपियों की गिरफ्तार करने की बात कही. हत्याकांड जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:सुलतानपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर मां-बेटी की गला रेत कर हत्या