सुलतानपुरः देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देश की आजादी में अपना जीवन दांव पर लगाने वाले वीरों की याद में पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार (Pandit Ram Naresh Tripathi Auditorium) में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां पर वीर चक्र विजेता (Vir Chakra winner) और अपना जीवन न्योछावर कर चुके क्रांतिवीरों के परिवारों को सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने राष्ट्र के नागरिकों से आह्वान किया कि अगले 25 साल हमारे लिए अमृत समय है. इसमें राष्ट्र निर्माण का संकल्प लें और भारत को एक मजबूत राष्ट्र का दर्जा दिलाएं.
शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित वीर चक्र विजेता कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. डीएम रवीश कुमार गुप्ता (DM Ravish Kumar Gupta) और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने उन्हें स्मृति चिन्ह दिए. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं. इसके बाद ग्रुप फोटो सेशन के दौरान शहीद परिवारों और वीर चक्र विजेताओं के परिवार के लोगों की आंखें नम हो गईं.