सुलतानपुर:लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद आवश्यक सेवाएं शुरू होने पर सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई. जिसे नियंत्रण करने के लिए जिलाधिकारी सी. इन्दुमती खुद सड़क पर उतर गईं. इस दौरान उन्होंने एक वकील को फटकारते हुए लॉकडाउन के पालन के निर्दश दिए.
जनपद में सोमवार को कई आवश्यक सेवाओं में राहत दी गई. इसमें शराब की दुकानों के अलावा कई अन्य चीजों में भी छूट दी गई. शराब की दुकान खुलते ही दुकान के बाहर लंबी-लंबी कतार लग गई और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखाई दिए. इसे देखकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सड़क पर उतर आए और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने लगे.