सुलतानपुर:जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी सी इंदूमति व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने भ्रमण के दौरान कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.
अपराधियों को उन्हीं की भाषा में दिया जाएगा जवाब: एसपी शिव हरी मीणा - sultanpur news
सुलतानपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को शहर भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की लोगों से अपील की. साथ ही अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस कर्मचारियों को दिए.
दरअसल जिले में आएदिन बढ़ रहीं हत्या, छेड़छाड़, दुष्कर्म और मारपीट की घटनाओं में आपराधिक लोगों की सक्रियता पर जनपद में एसपी ने कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. एसपी ने कहा है कि अब अपराधियों को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया जाएगा. दरअसल कूरेभार थाना क्षेत्र में बीते दिनों रात के अंधेरे में अधेड़ की हत्या मामले और गोसाईगंज में एक आदमी का कत्ल किए जाने से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद जिले की पुलिस सख्त दिख रही है.
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने ऐसे अपराधियों पर एनएसए, गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि पीड़ितों को हर हालत में थाने पर ही न्याय दिया जाए. उन्हें मुख्यालय पर दौड़ लगाने न आना पड़े. अपराधियों पर हर हाल में शिकंजा कसा जाना चाहिए.
जिलाधिकारी सी इंदुमति और पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने को कहा है. डीएम ने कहा कि आप अपना बचाव करें, जिससे कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके. सोशल डिस्टेंसिंग से ही प्रसार और प्रभाव को नियंत्रित किया जा सकता है.