उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब हर माह का खंगाली जाएगी सुलतानपुर जिला कारागार की बैरकें - sultanpur district jail will be investigated every month

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में शासन स्तर से हर महीने जिला कारागार की सभी बैरकों की जांच करने का निर्देश दिया गया है. बीते माह जिला कारागार में लाखों रुपए कैश के साथ बंदी कैदियों का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद यह निर्देश दिया गया.

हर महीने होगी जिला कारागार की जांच.

By

Published : Jul 11, 2019, 3:04 PM IST

सुलतानपुर: जिला कारागार में शराब, लाखों रुपये की नकदी और असलहा समेत गोलियां मिलने के मामले को हाई प्रोफाइल बना दिया गया है. जिलाधिकारी की तरफ से शासन को भेजी गई रिपोर्ट के बाद अब हर महीने शासन स्तर से जिला कारागार की बैठकों को खंगालने का आदेश दिया गया है. पूरी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर अगली कार्रवाई तय होगी.

हर महीने होगी जिला कारागार की जांच.

हर महीने होगी जिला कारागार की जांच

  • बीते माह सुलतानपुर जिला कारागार में लाखों रुपए कैश के साथ बंदी कैदियों का वीडियो वायरल हुआ था.
  • वीडियो में शराब के साथ जश्न चल रहा था और असलहों का प्रदर्शन हो रहा था.
  • वीडियो में जिला कारागार नहीं बल्कि अपराधों का अड्डा नजर आ रहा था.
  • पूरे मामले में सुलतानपुर जिलाधिकारी की तरफ से जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.
  • शासन स्तर से हर महीने सभी बैरकों को खंगालने का निर्देश दिया गया है.
  • जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, इसके बाद शासन स्तर से ठोस कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन स्तर से प्रारंभिक रिपोर्ट भेज दी गई है, तो प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अब जेलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. जिन जिलों ने निरीक्षण नहीं कराया है उनको तत्काल निरीक्षण कराने का आदेश दिया गया है.

- सी इंदुमती

ABOUT THE AUTHOR

...view details