सुलतानपुर:जिले मेंहादसे का शिकार हुए घायलों के लिए चिकित्सीय व्यवस्था की मांग करना भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित सिंह को भारी पड़ गया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी वी सिंह ने फोन पर अभद्रता करते हुए गालियां दी. जवाब में भाजपा नेता की तरफ से भी गालियां दी गई. वायरल हुए ऑडियो के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. भाजपा नेता ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
सुलतानपुर: सीएमएस ने भाजपा नेता से की गाली-गलौच, ऑडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिला अस्पतचाल के सीएमएस का भाजपा नेता मोहित सिंह के साथ गाली-गलौच करने का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में सीएमएस भाजपा नेता को अपशब्द बोलते हुए सुनाई पड़ रहे हैं.
मामला लखनऊ बलिया हाईवे पर हुए कार एक्सीडेंट से जुड़ा हुआ है. भीषण एक्सीडेंट के बाद जिला अस्पताल पहुंचे घायलों की पैरवी करने भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहित सिंह आगे आए. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से फोन पर वार्ता की और अस्पताल जाकर घायलों का उपचार कराने और एंबुलेंस सुविधा मुहैया कराने की मांग की. इस बीच दोनों में बहस शुरू हो गई और अभद्र शब्दों के जरिए दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे. मामले में नगर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नेता मोहित सिंह ने कहा कि हादसे की पैरवी कर रहे थे. इसी बीच सीएमएस डॉक्टर बी वी सिंह ने उनसे अभद्रता से बात की, गालियां दी. पूरे मामले में उन्होंने नगर कोतवाली में तहरीर देने की बात कही है.