सुल्तानपुर : योगी सरकार की तमाम हिदायतों के बावजूद पुलिस भू माफिया के साथ खड़ी नजर आ रही है. मेनका गांधी से मदद मांगने पहुंचे शिक्षक (गुरु जी) को नगर कोतवाली पुलिस ने लॉकअप में ठूंस दिया. पीड़ित की न्याय की गुहार पर डीएम ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. मामला सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घरहां खुर्द मोहल्ले का है. स्थानीय निवासी सरोज गुप्ता पत्नी लाल चंद्र गुप्ता ने 2016 में बैनामा कराया था. लाल चंद्र गुप्ता पेशे से शिक्षक हैं जो किड्स एजुकेशन नाम से शिक्षा के मंदिर के प्रबंधक भी बताए जाते हैं. इनकी भूमि पर भू माफिया ने नजर गड़ा ली है. आरोप है कि जमीन के अवैध कारोबारियों ने पुलिस को मिला कर पीड़ित को ही हवालात का रास्ता दिखा दिया. नगर कोतवाली पुलिस ने न्याय मांगने पहुंचे पीड़ित शिक्षक को लॉकअप में बंद कर दिया. इस बीच 20 हजार वसूलने का इल्जाम भी नगर कोतवाली पुलिस पर पीड़ित की तरफ से लगाया गया है.
जिला अधिकारी जसजीत कौर के सामने गुरुवार सुबह पेश होकर शिक्षक लालचंद्र गुप्ता ने आपबीती सुनाई. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश एसडीएम सदर सीपी पाठक को दिए हैं. यह भी कहा जा रहा है कि लेखपाल और राजस्व टीम की जांच के बाद तहसीलदार ने शिक्षक के पास में रिपोर्ट भी दे दी है. जिसमें दर्शाया गया है कि उक्त भूमि सरोज गुप्ता पत्नी लाल चंद्र गुप्ता की ही है, जबकि दूसरे पक्ष द्वारा जबरन निर्माण का प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद रिपोर्ट और मेनका गांधी के निर्देश को दरकिनार करते हुए पुलिस भू माफिया के साथ खड़ी हुई है.